बिष्णुपुर अस्पताल में अजन्मे बच्चे की मौत से हंगामा

बिष्णुपुर जिला अस्पताल में एक अजन्मे बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव और हंगामे का माहौल बन गया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई.

By AMIT KUMAR | June 16, 2025 9:43 PM
an image

बांकुड़ा.

बिष्णुपुर जिला अस्पताल में एक अजन्मे बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव और हंगामे का माहौल बन गया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई. मृतक के पिता दयामय चक्रवर्ती, जो सोनामुखी के नारायणसुंदरी इलाके के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार रात बिष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को कराये गये अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) में बच्चे की स्थिति सामान्य बतायी गयी. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद महिला को रक्तस्राव होने लगा.

सूचना के बावजूद नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version