वज्रपात पीड़ित परिवारों को दी गयी दो-दो लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी.

By GANESH MAHTO | July 28, 2025 1:14 AM
an image

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर त्वरित ममद, विधायक ने सौंपे चेक

विधायक और प्रशासन ने पहुंचाया मुआवजा

रायना एक ब्लॉक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शंपा धरा ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे के चेक सौंपे.

किसानों की मेहनत पर कुदरत का कहर

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में खेतों में काम कर रहे लोगों पर वज्रपात गिरा था, जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी थी. इनमें माधवडीही थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में 61 वर्षीय सनातन पात्र, रायना के तेंदुल गांव में 25 वर्षीय अभिजीत सातरा, मंगलकोट के कृष्णपुर गांव में 64 वर्षीय बुड़ो मांडी, शेरपुर गांव में 35 वर्षीय परिमल दास और आउसग्राम थाना के दियासा हाट मारा गांव में 25 वर्षीय रबीन टुडू शामिल हैं. इसके अलावा भूमशोल और शेरपुर इलाकों में कुल पांच अन्य लोग वज्रपात से घायल भी हुए थे. सरकार द्वारा राहत पहुंचाए जाने के बाद पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version