West Bengal: जेल में बीतेगी अनुब्रत मंडल की दुर्गापूजा, जमानत याचिका खारिज, 29 अक्टूबर को अगली सुनवाई

बीरभूम के दबंग तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का दुर्गापूजा इस वर्ष जेल में गुजरेगा.अनुब्रत मंडल की जमानत को फिर से खारिज कर दिया गया है. अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को की जाएगी .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 2:35 PM
an image

West Bengal: बीरभूम के दबंग तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का दुर्गापूजा इस वर्ष जेल में गुजरेगा. पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था. जहां पर अनुब्रत मंडल की जमानत को फिर से खारिज कर दिया गया है. अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को की जाएगी . फिलहाल अनुब्रत जेल हिरासत में ही रहेंगे. गौरतलब है कि अनुब्रत को आखिरी बार 7 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया था. जज ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. हिरासत की अवधि आज समाप्त होने पर अनुब्रत मंडल को बुधवार को फिर से आसनसोल सीबीआई कोर्ट ले जाया गया था.

Also Read: बच्चे के पिता से बदला लेने की भावना से ही रूबी ने शिवम की कर डाली हत्या, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी जांच
अनुब्रत मंडल का दुर्गापूजा इस वर्ष गुजरेगा जेल में

बीरभूम के दबंग तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का दुर्गापूजा इस वर्ष जेल में गुजरेगा. आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत ने प्रभावी सिद्धांत पर फिर से जमानत खारिज कर दी. ऐसे में इस वर्ष अनुब्रत मंडल को पूजा जेल में ही बितानी होगी . बयाया जाता है की सीबीआई ने 11 अगस्त को अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया था. उसी दिन उन्हें आसनसोल सीबीआई कोर्ट ले जाया गया था. उसके बाद, अनुब्रत को कुल 14 दिनों तक लगातार दो बार सीबीआई हिरासत में भेजा गया था. फिर 24 अगस्त और 7 सितंबर को जब उन्हें आसनसोल सीबीआई कोर्ट लाया गया तो जज ने दोनों बार 14 दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया था. उस अवधि की समाप्ति पर बुधवार को अनुब्रत को फिर आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.

सीबीआई की कार्रवाई जारी

आज सुबह ही बीरभूम जिले के बोलपुर विश्व भारती शांति निकेतन के रतन कुठी सीबीआई के अस्थाई कैंप से सीबीआई अधिकारियों की एक टीम आसनसोल के लिए रवाना हो गई थी .इसके बाद आसनसोल जिला जेल से सीबीआई द्वारा आरोपी अनुब्रत मंडल को कोर्ट ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. हालाॅकि अब अनुब्रत को 14 दिन जेल में ही बिताना होगा. अनुब्रत से जुड़े लोगों पर सीबीआई की लगातार माॅनिटरिंग जारी है. कई बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version