एथलीट कुंतल दास को मिला सोना

प्रतियोगिता में एशिया, अफ्रीका एवं एशिया ौसिफिक महादेशों के कुल 22 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

By GANESH MAHTO | July 12, 2025 12:17 AM
an image

बर्नपुर. सेल-आइएसपी के अधिकारी और एथलीट कुंतल दास लगातार वैश्विक पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. बीते दिनों जापान के हिमेजी में संपन्न हुए एशिया पैसिफिक अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) कंपीटिश में उम्दा प्रदर्शन करके कुंतल ने स्वर्ण पदक जीता. वह सेल-आइएसपी के कोक ओवेन विभाग में सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. हाल में जापान के हिमेजी में आयोजित एशिया पैसिफिक अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में कुंतल दास ने एमवन 120 किलो से अधिक वर्ग के पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पाया और सोना जीत लिया. प्रतियोगिता में एशिया, अफ्रीका एवं एशिया ौसिफिक महादेशों के कुल 22 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. कुंतल दास ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया की इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए वे दो माह से कड़ी मेहनत कर रहे थे. इसके पहले 17 से 24 मई तक नॉर्वे में संपन्न हुई वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुंतल को आठवां स्थान मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version