दो दशक से बदहाल डालुरबांध-खुटटाडीह मुख्य सड़क

लोगों का कहना है कि डालुरबांध 8 नंबर से खुटटाडीह और केंद्रा तक करीब 3 किलोमीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 1:27 AM
an image

लंबे समय से मरम्मत की बाट जो रही सड़क पर लोगों का धैर्य टूटने लगा है पांडवेश्वर. क्षेत्र की डालुरबांध कोलियरी से खुटटाडीह कोलियरी तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले 20 वर्षों से जर्जर हालत में है. इसीएल और राज्य सरकार के बीच जिम्मेदारी को लेकर चल रही खींचातानी के कारण इस सड़क की न तो मरम्मत हुई और न ही नवीनीकरण हुआ. स्थानीय निवासियों का कहना है कि डालुरबांध 8 नंबर से खुटटाडीह और केंद्रा तक करीब 3 किलोमीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश में पानी भर जाने से सड़क नालों में तब्दील हो जाती है और राहगीरों के लिए खतरा बन जाती है.

भारी वाहनों से और बिगड़ी हालत

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले इस सड़क से कोलियरी की बालू लदी ट्रकें आती-जाती थीं, लेकिन खराब हालात के कारण अब केवल रात के अंधेरे में भारी वाहन चलते हैं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से कष्ट झेलने के बावजूद न तो कोई नेता और न ही इसीएल या राज्य सरकार का कोई अधिकारी हालात जानने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version