लंबे समय से मरम्मत की बाट जो रही सड़क पर लोगों का धैर्य टूटने लगा है पांडवेश्वर. क्षेत्र की डालुरबांध कोलियरी से खुटटाडीह कोलियरी तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले 20 वर्षों से जर्जर हालत में है. इसीएल और राज्य सरकार के बीच जिम्मेदारी को लेकर चल रही खींचातानी के कारण इस सड़क की न तो मरम्मत हुई और न ही नवीनीकरण हुआ. स्थानीय निवासियों का कहना है कि डालुरबांध 8 नंबर से खुटटाडीह और केंद्रा तक करीब 3 किलोमीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश में पानी भर जाने से सड़क नालों में तब्दील हो जाती है और राहगीरों के लिए खतरा बन जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें