रेलकर्मी के घर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बीते 16 मई को दुर्गापुर रेल कॉलोनी में हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में कोकओवन थाना की पुलिस ने बादशाह खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी किये गये जेवर और नकदी बरामद किये गये हैं. मंगलवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

By AMIT KUMAR | May 20, 2025 9:26 PM
feature

दुर्गापुर.

बीते 16 मई को दुर्गापुर रेल कॉलोनी में हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में कोकओवन थाना की पुलिस ने बादशाह खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी किये गये जेवर और नकदी बरामद किये गये हैं. मंगलवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी बादशाह खान खुदीराम नगर कॉलोनी का रहने वाला है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 334(1)/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बिहार से बंगाल तक फैला है आपराधिक नेटवर्क

पुलिस का कहना है कि बादशाह खान एक पेशेवर अपराधी है. उस पर बंगाल और बिहार के कई थानों में बाइक और आवास चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, जिस घर में चोरी हुई वह रेलवे कर्मचारी अनिल कुमार का है. कुछ दिन पहले अनिल अपने गांव सासाराम (बिहार) गये थे. 16 मई को जब वह लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब थी. इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.

रिमांड में किया कबूल, बाइक में छिपा रखा था चोरी का माल

शिकायत मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी और इलाके में निगरानी शुरू कर दी. उसी रात पुलिस ने दुर्गापुर बस स्टैंड इलाके में बादशाह खान को संदिग्ध हालत में घूमते देखा. पूछताछ में उसकी बातों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. अगले दिन उसे अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया. रिमांड के दौरान बादशाह ने चोरी की बात स्वीकार कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version