पीएनबी का रिटेल लोन आउटरीच प्रोग्राम, बड़ी संख्या में उमड़े लोग
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से रिटेल लोन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मेन गेट, दुर्गापुर शाखा में भव्य रूप से किया गया.
By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:21 PM
दुर्गापुर.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से रिटेल लोन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मेन गेट, दुर्गापुर शाखा में भव्य रूप से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को बैंक की विभिन्न खुदरा ऋण योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र लाभार्थियों को त्वरित ऋण सुविधा उपलब्ध कराना था. गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक अंजन चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया. अंचल प्रमुख संजीव कुमार एवं मंडल प्रमुख दीपक आचार्य की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाया.
मालूम रहे कि पंजाब नेशनल बैंक इस प्रकार के आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से अपने ग्राहकों के निकट पहुँचने, उनकी आवश्यकताओं को समझने एवं उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. बैंक की यह पहल वित्तीय समावेशन एवं ग्राहकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है