तीन करोड़ का लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने जब्त की संपत्ति

यूनाइटेड मोटर्स का लोन अकाउंट दो दिसंबर 2024 को एनपीए हो गया था.

By GANESH MAHTO | June 13, 2025 11:12 PM
an image

आसनसोल. इंडियन बैंक ने शुक्रवार को यूनाइटेड मोटर्स के नाम लिया गया तीन करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर उक्त कंपनी के मालिक ऋषि मात्रेजा के मोहिशिला कॉलोनी स्थित राजलक्ष्मी अपार्टमेंट्स के फ्लैट और मुर्गाशोल स्थित गोदाम को सील कर दिया. इंडियन बैंक के आसनसोल मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2013 और वर्ष 2015 में यूनाइटेड मोटर्स ने बिजनेस लोन तथा होम लोन लिया था, जो वर्ष 2025 तक तीन करोड़ का हो गया. यूनाइटेड मोटर्स का लोन अकाउंट दो दिसंबर 2024 को एनपीए हो गया था. पूरे अभियान में आसनसोल कोर्ट से नियुक्त रिसीवर सौरभ सरकार, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, आसनसोल साउथ थाना से अवर निरीक्षक मुक्तिनाथ साही, जियाउद्दीन अंसारी शामिल थे. कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बैंक की टीम के सदस्यों ने फ्लैट व गोदाम को सील कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version