WB News : भातार में बेकाबू यात्री बस की चपेट में आ कर राहगीर की मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम

लोगों का गुस्सा पुलिस के वाहन पर भी टूट पड़ता, यदि अतिरिक्त पुलिस बल समय पर मोर्चा नहीं संभालता. पुलिस बल के पहुंचने पर गुस्सायी भीड़ के कब्जे से किसी तरह शव को लेकर ऑटोप्सी के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया.

By Shinki Singh | December 15, 2023 6:38 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान (East Burdwan) के भातार थाना क्षेत्र के बानसुल मोड़ कालीतला के बर्दवान नतूनहाट बादशाही रोड पर अन्य वाहन को ओवरटेक करने में लगी यात्री बस से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों ने शव को घेर कर वहां पथावरोध किया. सूचना पाकर भातार थाने से पुलिस वहां पहुंची और उत्तेजित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश करने लगी. उस दौरान गु्स्साये लोगों से पुलिसकर्मियों की धक्का-मुक्की हुई. बाद में थाना प्रभारी अरुण सोम वहां पहुंचे और परिस्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया.

पुलिस ने बताया कि बर्दवान से चाकुलिया की ओर आ रही उक्त यात्री बस हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग शव को घेर कर सड़क पर प्रतिवाद जताने लगे. वहीं, लोगों का गुस्सा पुलिस के वाहन पर भी टूट पड़ता, यदि अतिरिक्त पुलिस बल समय पर मोर्चा नहीं संभालता. पुलिस बल के पहुंचने पर गुस्सायी भीड़ के कब्जे से किसी तरह शव को लेकर ऑटोप्सी के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. सिर कुचल जाने से शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि आये दिन यहां बेकाबू वाहनों से हादसे होते रहते हैं और रफ्तार पर काबू पाने की दिशा में कोई भी कदम प्रशासन की ओर से नहीं उठाया जा रहा है.

Also Read: WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version