अवैध संबंध के चलते भजन को उतारा मौत के घाट, भाई ने लगाया आरोप

बाराबनी थाना क्षेत्र के लालगंज बलियापुर इलाके के निवासी भजन चक्रवर्ती (40) की हत्या उनकी पत्नी के साथ स्थानीय धनंजय चक्रवर्ती के अवैध संबंधों के कारण हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:12 AM
an image

कही भाभी से धनंजय के नाजायज संबंध की बात

सात दिनों की हवालात में भेजा गया आरोपी धनंजय, पूछताछ में सच आ सकता है सामने

छह मई से लापता भजन चक्रवर्ती का सात मई को तालाब में मिला था शव, सिर पानी में और पैर था जमीन पर

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

बाराबनी थाना क्षेत्र के लालगंज बलियापुर इलाके के निवासी भजन चक्रवर्ती (40) की हत्या उनकी पत्नी के साथ स्थानीय धनंजय चक्रवर्ती के अवैध संबंधों के कारण हुई. यही आरोप लगाकर मृतक के भाई मनु चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय निवासी धनंजय चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया. मामले के जांच अधिकारी स्नेहाशीष पांडे ने मौत की सच्चाई का पता लगाने का हवाला देकर आरोपी के 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों का पुलिस रिमांड मंजूर किया. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड अवधि में हत्या की सच्चाई का खुलासा हो सकता है.

गौरतलब है कि भजन चक्रवर्ती छह मई को लापता हुए. उनकी पत्नी प्रियंका चक्रवर्ती ने पति के लापता होने को लेकर बाराबनी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. सात मई दोपहर को उनके पति को स्थानीय बामुनारा तालाब के किनारे बेहोशी की हालत में पाया गया. उनका सिर तालाब में पानी के अंदर था और पैर किनारे जमीन पर थे. उन्हें तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया.

इस घटना को लेकर मृतक के भाई मनु चक्रवर्ती ने गुरुवार को बाराबनी थाने में हत्या की शिकायत की. पुलिस को बताया कि छह तारीख से उनका भाई लापता था. सात मई को उनकी पत्नी ने गुमसुदी की शिकायत दर्ज करायी. स्थानीय लोगों से जो सूचना मिली उसके अनुसार उनके भाई भजन को अंतिम बार छह जुलाई शाम को धनंजय के वाहन पर देखा गया था. उसके बाद से उसे किसी ने नहीं देखा. सात मई को धनंजय के सुझाव पर ही तालाबों में उनके भाई की तलाश शुरू हुई थी. दो-तीन तालाबों में तलाश करने के बाद बामुनारा तालाब के किनारे उनके भाई को बेहोश हालत में पाया गया था. सिर पानी के अंदर और पैर जमीन पर था. जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत बताया. मनु ने यह भी बताया कि उसके भाई के शरीर पर चोट के निशान थे. पोस्टमॉर्टम आठ मई को हुआ. उसने आरोप लगाया कि धनंजय का अवैध संबंध उनके भाई के पत्नी के साथ था. उनका मानना है कि धनंजय ने ही उनके भाई को गला घोंटकर हत्या की और तालाब में फेंक दिया.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही सच्चाई का पता चल जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version