रघुनाथपुर पालिका में प्रशासक बैठाने को हाइकोर्ट में भाजपा पार्षद की चुनौती

राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पालिका के वार्ड सात के भाजपा पार्षद दिनेश शुक्ला हाइकोर्ट चले गये हैं.

By GANESH MAHTO | May 23, 2025 10:53 PM
an image

पुरुलिया. रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी के खिलाफ कुछ पार्षदों की बगावत व अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियों के बीच राज्य शहरी विकास विभाग के निर्देश पर इस नगरपालिका के अध्यक्ष पद से तरुणी बाउरी को हटा कर प्रशासक के रूप में रघुनाथपुर के एसडीओ विवेक पंकज को बैठा दिया गया है. राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पालिका के वार्ड सात के भाजपा पार्षद दिनेश शुक्ला हाइकोर्ट चले गये हैं. उक्त कदम के खिलाफ उन्होंने जो याचिका दायर की है, उस पर आगामी 28 तारीख को न्यायाधीश पार्थसारथी चटर्जी की एकल पीठ सुनवाई करेगी. ध्यान रहे कि कुल 13 सीटों वाली इस नगरपालिका की 10 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, दो सीटों पर कांग्रेस एवं एक सीट पर भाजपा का कब्जा है. लेकिन तृणमूल के छह पार्षद व कांग्रेस के एक पार्षद को साथ लेकर पालिका अध्यक्ष तरुणी बाउरी के खिलाफ 24 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. इस बाबत तीन पार्षदों की बुलायी बैठक में 21 मई को अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक होनी थी, पर उससे पहले ही 19 मई को राज्य शहरी विकास विभाग के निर्देश पर प्रशासक के तौर पर एसडीओ विवेक पंकज बैठा दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version