मोदी सरकार के अमृत काल सुशासन को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को मोदी सरकार के अमृत काल सुशासन को लेकर एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया.

By AMIT KUMAR | June 18, 2025 9:45 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को मोदी सरकार के अमृत काल सुशासन को लेकर एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया. इस मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घरूई, बर्दवान सदर भाजपा अध्यक्ष अभिजीत ता, उपाध्यक्ष रमन शर्मा समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

मोदी सरकार के 11 ऐतिहासिक फैसलों को बताया गया परिवर्तनकारी

लखन घोरूई ने इस अवसर पर मोदी सरकार के अब तक के सफल कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष भी इसी माह 9 जून को पूरा हुआ है. इसे ‘नये भारत का अमृतकाल’ कहा जा रहा है.

1. उज्ज्वला योजना के तहत 10.3 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिये गये.

3. जन धन योजना के ज़रिये करीब 55 करोड़ लोगों ने जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोला.

5. किसान सम्मान निधि योजना में 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई.

7. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाये गये.

9. पीएम स्वनिधि योजना से 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज दिया गया.

11. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version