पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ भाजपा का दो माह तक चलनेवाले देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ शुरू हो गया है. अभियान का उद्देश्य न सिर्फ हर व्यक्ति को पेड़ लगाने को प्रेरित करना है, बल्कि यह भी संदेश देना है कि जैसे हम अपनी मां की सेवा करते हैं, वैसे ही उस लगाये गये पौधे की देखभाल करें.
By AMIT KUMAR | June 5, 2025 9:35 PM
आसनसोल.
पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ भाजपा का दो माह तक चलनेवाले देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ शुरू हो गया है. अभियान का उद्देश्य न सिर्फ हर व्यक्ति को पेड़ लगाने को प्रेरित करना है, बल्कि यह भी संदेश देना है कि जैसे हम अपनी मां की सेवा करते हैं, वैसे ही उस लगाये गये पौधे की देखभाल करें. इसी अभियान के तहत गुरुवार को आसनसोल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिल कर पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है