कोयला चोरी रोकने को आंदोलन करेगी भाजपा

साथ ही दुख की घड़ी में परिवार को भाजपा से हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा भी दिया.

By GANESH MAHTO | July 6, 2025 12:52 AM
feature

देवा रूईदास के शोकाकुल परिजनों से मिले विधायक, जतायी हमदर्दी दुर्गापुर. कोकओवन थाना क्षेत्र के लेबरहाट से लगी दुर्गापुर रेल लाइन से बीते दिनों लापता किशोर देवा रूईदास(13) का शव पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के बालीगंज स्टेशन पर रेल वैगन में मिला था. किशोर की मौत के बाद इलाके में चल रही कोयला चोरी रोकने के लिए बस्ती के लोगों में आक्रोश चरम पर है. इस बीच, शनिवार को दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन चंद्र घरुई लेबरहाट के शोकाकुल रूईदास परिवार से जाकर मिले और शोक संवेदना जतायी. साथ ही दुख की घड़ी में परिवार को भाजपा से हरसंभव सहयोग दिलाने का भरोसा भी दिया. मौके पर विधायक ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए बस्ती के लोगों के साथ मिल कर भाजपा जल्द ही आंदोलन करेगी. कहा कि कोयला चोरी के गोरखधंधे को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. यह भी कि रेल वैगन से कोयला चोरी करवाने वालों के खिलाफ रेल पुलिस व कोकओवन थाने में शिकायत की जायेगी. भाजपा की मांग है कि प्रशासन, देवा रूईदास की मौत के गुनहगारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version