कसबा कांड के खिलाफ भाजयुमो का उग्र प्रदर्शन

दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से कथित तौर पर हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ रानीगंज के साहिबगंज मोड़ पर रानीगंज-बांकुडा मार्ग पर भाजयुमो ने उग्र प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | July 1, 2025 9:46 PM
an image

रानीगंज.

दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से कथित तौर पर हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ रानीगंज के साहिबगंज मोड़ पर रानीगंज-बांकुडा मार्ग पर भाजयुमो ने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जला कर और मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया. भाजयुमो सदस्यों ने आरोप लगाया कि आज पश्चिम बंगाल में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, चाहे वो मेडिकल कॉलेज अस्पताल हो या लॉ कॉलेज. हर जगह महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. भाजयुमो का दावा है कि ऐसे जघन्य अपराधों में तृणमूल कांग्रेस या उसके किसी सहायक संगठन के सदस्य ही शामिल पाये जा रहे हैं. भाजयुमो सदस्यों ने अपने खून से लिख कर दुष्कर्मियों को फांसी पर लटकाने की मांग की. प्रदर्शन में भाजयुमो के अभीक मंडल, दीप्तरूप मंडल, परिमल माझी, उज्ज्वल मांझी सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण सक्रिय रहे. भाजयुमो ने यह भी बताया कि इस घटना के विरोध में बुधवार को बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता के कस्बा स्थित लॉ कॉलेज तक कूच किया जायेगा. उस अभियान की शुरुआत के रूप में आज यह प्रदर्शन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version