पुरुलिया. पुरुलिया जिला भाजपा ने रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में फर्जी वोटरों की तलाश का अभियान शुरू किया. भाजपा नेता और कार्यकर्ता वोटर लिस्ट हाथ में लेकर घर-घर पहुंचे और लोगों से उनके परिवार के सदस्यों के नाम सूची में दर्ज होने की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि यदि परिवार का कोई सदस्य अब इस दुनिया में नहीं है, तो उसका नाम सूची में अब तक क्यों शामिल है. इसी तरह, यदि कोई परिवार वर्षों पहले मकान छोड़कर दूसरे स्थान पर चला गया, तो उसका नाम अभी तक वोटर सूची में क्यों है, इसकी जानकारी भी जुटाई गयी.
संबंधित खबर
और खबरें