इसीएल ने प्रस्तावित मधुजोड़ कोलियरी का संचालन निजी कंपनी के जरिये करने का निर्णय लिया है, गुरुवार को संगठन ने उस क्षेत्र में अपनी जमीन पर एक बोर्ड लगा दिया. इसीएल की इस पहल का उद्देश्य भूमि को कब्जे से बचाना है. इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र में मधुजोड़ खदान लंबे समय से बंद व परित्यक्त पड़ी है.
By AMIT KUMAR | May 10, 2025 9:29 PM
अंडाल.
इसीएल ने प्रस्तावित मधुजोड़ कोलियरी का संचालन निजी कंपनी के जरिये करने का निर्णय लिया है, गुरुवार को संगठन ने उस क्षेत्र में अपनी जमीन पर एक बोर्ड लगा दिया. इसीएल की इस पहल का उद्देश्य भूमि को कब्जे से बचाना है. इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र में मधुजोड़ खदान लंबे समय से बंद व परित्यक्त पड़ी है.
गुरुवार को इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण करने आये थे. संगठन की अपनी परती पड़ी भूमि की पहचान की गयी और उस भूमि पर बोर्ड लगाये गये. काजोड़ा एरिया के एजीएम असीम मंडल ने बताया कि जमीन इसीएल की है, यह जानकारी देने को संबद्ध क्षेत्र में बोर्ड लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है