जामुड़िया बाजार स्थित मुख्य डाकघर पिछले दस से बारह दिनों से लिंक फेल की समस्या से जूझ रहा है, जिससे सैकड़ों खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
By AMIT KUMAR | July 29, 2025 9:59 PM
जामुड़िया.
जामुड़िया बाजार स्थित मुख्य डाकघर पिछले दस से बारह दिनों से लिंक फेल की समस्या से जूझ रहा है, जिससे सैकड़ों खाताधारकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह डाकघर न केवल जामुड़िया के व्यावसायिक केंद्र का एक प्रमुख स्तंभ है, बल्कि औद्योगिक संस्थानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण सेवा केंद्र है.
जिम्मेदारियों का खेल और तकनीकी खराबी
समस्या की तह तक जाने के लिए, जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव महेश सावड़िया ने स्वयं आसनसोल डाकघर के सुप्रिटेंडेंट अविनाश वेदांती से संपर्क किया.वेदांती ने इस समस्या का कारण बीएसएनएल की तकनीकी असुविधा बताया.
आधार सेवा केंद्र में भी असंतोष
स्थानीय व्यवसायियों, नागरिकों और खाताधारकों ने दृढ़ता से मांग की है कि डाक सेवाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार अपमान और असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है