जांच में जुटी पुलिस बोलपुर. हावड़ा से अपहृत बेकरी कर्मचारी अनिमेष मित्र का शव बोलपुर से पुलिस ने बरामद किया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गत 19 जून को हावड़ा के एक बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकले बेकरी कर्मचारी अनिमेष मित्र लापता हो गये थे. परिवार के द्वारा हावड़ा में अपहरण का मामला दायर किया गया था. बोलपुर के शिवतला इलाके से पुलिस ने मुंह पर और हाथ पैर बांध अवस्था में अनिमेष मित्र का शव बरामद किया. मृतक के परिजन ने बताया कि उनके पास जो रुपये का बैग और मोबाइल था, दोनों गायब है. अंदेशा है कि अपहरण के बाद बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटकर शव को बोलपुर के पास फेंक कर भाग गये. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें