कंसाई नदी से 20 घंटे बाद मिला लापता व्यक्ति का शव

बुधवार सुबह से डिजास्टर मैनेजमेंट के सदस्यों ने ईश्वर को ढूंढने का काम फिर से शुरू किया.

By GANESH MAHTO | July 24, 2025 1:25 AM
an image

मानबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को नदी में नहाने गये व्यक्ति की हुई मौत

पुलिस और परिवार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को जिले के मानबाजार थाना क्षेत्र के मंकोचा गांव निवासी ईश्वर सिंह सरदार अपने समधि दुलु सिंह सरदार के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित कसांई नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में ईश्वर सिंह सरदार बह गये.

बचाव अभियान

घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिक तौर पर स्थानीय लोगों ने ईश्वर को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. बाद में पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन शाम ढल जाने के कारण बचाव कार्य बंद कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version