जामुड़िया में मारवाड़ी पट्टी व ब्राह्मण पाड़ा के रास्तों की मरम्मत हुई शुरू
लंबे अरसे के बाद जामुड़िया नगर निगम के बोरो एक के तहत वार्ड चार में मारवाड़ी पट्टी और ब्राह्मण पाड़ा के रास्तों के मरम्मत कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया गया.
By AMIT KUMAR | June 12, 2025 9:45 PM
जामुड़िया.
लंबे अरसे के बाद जामुड़िया नगर निगम के बोरो एक के तहत वार्ड चार में मारवाड़ी पट्टी और ब्राह्मण पाड़ा के रास्तों के मरम्मत कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया गया. जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने नारियल फोड़ कर इस कार्य का शुभारंभ किया.
सड़क मरम्मत में देर का कारण व आवंटित राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है