कांकसा बासकोपा टोल प्लाजा में गोपालपुर पंचायत सदस्य पन्ना घोष की दबंगई

घटना के बाद टोलप्लाजा में उत्तेजना व तनाव की स्थिति बन गयी.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 1:19 AM
an image

आरोप को पन्ना घोष ने सिरे से नकारा, बोले : मंत्री व पार्टी जिलाध्यक्ष से कहेंगे अपनी बात बासकोपा टोल प्लाजा के तृणमूल श्रमिक संगठन में बाहरी हस्तक्षेप पर मचा है बवाल पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा टोलप्लाजा में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के एक नेता को गुरुवार सुबह तृणमूल के ही गोपालपुर ग्राम पंचायत के सदस्य ने दल-बल के साथ पहुंच कर कथित तौर पर धमकाया और जान से मारनी के धमकी भी दी. घटना के बाद टोलप्लाजा में उत्तेजना व तनाव की स्थिति बन गयी. उसके बाद कांकसा थाने से पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की पृष्ठभूमि बुधवार रात को ही बन गयी थी. बासकोपा टोलप्लाजा तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता व सदस्य कौशिक सरकार ने आरोप लगाया कि टोलप्लाजा में तृणमूल कोर कमेटी का संगठन बनाया गया है, जिसमें कुछ बाहरी लोग हस्तक्षेप कर रहे हैं. इसे लेकर कल रात गोपालपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल पंचायत सदस्य पन्ना घोष से कौशिक की बकझक हुई थी. तब किसी तरह मामला शांत हुआ. पर आरोप है कि गुरुवार सुबह पन्ना घोष ने दल-बल के साथ टोलप्लाजा पहुंच कर खूब हंगामा किया. कौशिक सरकार ने इल्जाम लगाया कि तृणमूल के पंचायत सदस्य पन्ना घोष व उसके साथियों ने टोलप्लाजा में आकर उत्पात मचाया. कौशिक के मुताबिक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी. घटना के बाद टोलप्लाजा पर उत्तेजना फैल गयी. सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. बाद में इस बाबत पूछने पर पंचायत सदस्य पन्ना घोष ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. बस यही कहा कि उन्हें जो कुछ कहना है, वो मंत्री प्रदीप मजूमदार व पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती से कहेंगे. उधर, स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि एक बार फिर बासकोपा में तृणमूल कांग्रेस के अंदर गुटबाजी व अंतर्कलह सतह पर आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version