विवाहिता को भगाकर लाने वाले युवक को बर्दवान पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान रह रही एक विवाहिता के साथ उसका संपर्क स्थापित हो गया. विवाहिता का पति एक संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.

By GANESH MAHTO | June 25, 2025 1:25 AM
feature

बेंगाबाद. पश्चिम बंगाल के बर्दवान से विवाहिता को लेकर भागने के आरोपी युवक को बर्दवान पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात मानजोरी पंचायत के चकरदहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को लेकर बर्दवान पुलिस वापस लौट गयी. बताया जाता है कि बिहार के औरंगाबाद का युवक छोटू सिंह बर्दवान में काम करता था. इस दौरान रह रही एक विवाहिता के साथ उसका संपर्क स्थापित हो गया. विवाहिता का पति एक संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग गहरा गया. युवक ने मौका देखकर 10 दिन पूर्व उक्त विवाहिता को लेकर फरार हो गया और अपने रिश्तेदार के घर चकरदहा गांव आ गये. इसकी भनक लगने के बाद विवाहिता के पिता ने बर्दवान थाने में मामला दर्ज कराया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उक्त थाने के एएसआइ श्रीकांत दास दल-बल के साथ सोमवार को बेंगाबाद थाने पहुंचे और बेंगाबाद पुलिस की मदद से चकरदहा गांव में छापेमारी करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version