बर्दवान/पानागढ़. सोमवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र के भंडारडीही ग्राम में पेट्रोल पंप के पास बर्दवान नवद्वीप सड़क पर तेज रफ्तार यात्री बस बेकाबू होकर पलट गयी. इससे बस में सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि करीब 30 अन्य यात्री घायल हो गये. इनमें तीन यात्रियों की हालत बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गंभीर बतायी गयी है. पुलिस ने मृतक का नाम सुबोध मंडल (63) बताया है, जो अपनी पत्नी सुलेखा को अस्पताल में दिखाकर उक्त बस से अपने घर लौट रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे और पुलिस के आने पर क्षतिग्रस्त बस से दो दर्जन से ज्यादा घायलों को निकाल कर नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां तीन घायलों की हालत गंभीर बतायी गयी है. आसनसोल से कृष्णनगर की यात्री बस काफी तेज गति से जा रही थी, तभी चालक का नियंत्रण खोया और गाड़ी पलट गयी. स्थानीय लोगों से सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया. तब वहां से आवाजाही सामान्य हुई.
संबंधित खबर
और खबरें