जीएसटी को लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों के मन में अब भी कई तरह की शंकाएं हैं. इन शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से समय-समय पर वाणिज्यिक संगठनों द्वारा सेमिनार आयोजित किये जाते हैं.
By AMIT KUMAR | June 18, 2025 9:57 PM
आसनसोल.
जीएसटी को लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों के मन में अब भी कई तरह की शंकाएं हैं. इन शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से समय-समय पर वाणिज्यिक संगठनों द्वारा सेमिनार आयोजित किये जाते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को आसनसोल क्लब में क्रेडाई आसनसोल की ओर से एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बर्जर पेंट्स के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें शहर के 40 बिल्डरों ने हिस्सा लिया.
बिल्डरों के सवालों का मिला समाधान
सेमिनार में जीएसटी को लेकर उपस्थित बिल्डरों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल ने दिया. इस दौरान क्रेडाई आसनसोल के अध्यक्ष सचिन राय को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में न्यू जयपुर मार्बल्स हाउस के निदेशक मुकेश तोडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है