दुर्गापुर : असामाजिक तत्वों का विरोध करने पर कार फूंकी

शहर के कोक ओवन थाना अंतर्गत महानंदा पल्ली में सोमवार रात असामाजिक गतिविधियों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. बदमाशों ने उनके घर के सामने खड़ी महंगी चारपहिया वाहन में आग लगा दी. घटना रात करीब नौ बजे की है.

By AMIT KUMAR | June 10, 2025 9:29 PM
feature

दुर्गापुर.

शहर के कोक ओवन थाना अंतर्गत महानंदा पल्ली में सोमवार रात असामाजिक गतिविधियों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. बदमाशों ने उनके घर के सामने खड़ी महंगी चारपहिया वाहन में आग लगा दी. घटना रात करीब नौ बजे की है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है. स्थानीय निवासी सुबीर सरकार के घर के पीछे स्थित एक पार्क में हर रात अंधेरा होते ही बाहरी युवकों की टोली जमा होती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, वहां शराब पीना, जुआ खेलना और गाली-गलौज करना रोज की बात हो गयी थी. इससे परेशान होकर सोमवार रात जब सुबीर सरकार घर लौटे तो पार्क में हो रहे शोर-शराबे पर आपत्ति जताई और युवकों को वहां से हटने के लिए कहा. इसी दौरान उनका युवकों से विवाद हो गया.

राजनीतिक बयानबाजी तेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version