नेशनल हाइवे 19 पर नियंत्रण खोकर कार गिरी गड्ढे में

कार में कुल चार लोग सवार थे. घटना के बाद कार में सवार सभी युवकों की जान बच गयी.

By GANESH MAHTO | July 20, 2025 11:38 PM
an image

आसनसोल. आसनसोल हाईवे पर गारूई मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार का अनियंत्रित होकर सडक किनारे ढलान में जा गिरी. कार धनबाद से दुर्गापुर की ओर जा रही थी. तभी अचानक ड्राइवर का नियंत्रण कार से हट गया और गाड़ी सड़क किनारे बने खतरनाक ढलान में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेजी से पलटी कि कुछ पल के लिए ऐसा लगा जैसे वह हवा में झूल गई हो. गनीमत रही कि कार में सामने की सीट पर सवार युवक ने सीटबेल्ट लगाया था. कार में कुल चार लोग सवार थे. घटना के बाद कार में सवार सभी युवकों की जान बच गयी. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की. एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गयी. सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी थी. लेकिन एक व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और गारूई मोड़ पर अचानक एक बाइक सामने आ गयी. जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने तीखा मोड़ काटा और गाड़ी संतुलन खो बैठी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version