एक तो यौन उत्पीड़न का बनाया शिकार दूजे वीडियो दिखा किया जा रहा था ब्लैकमेल

रामकृष्ण मिशन आसनसोल में कक्षा नौ का छात्र व सेनरेले नॉडिया इलाके का निवासी 15 वर्षीय युवक के आत्महत्या के चार दिन खुला रहस्य कि वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ था और इसका वीडियो दिखा कर उसे लगातार ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था. आखिरकार वह यह दबाव नहीं झेल पाया और 30 मई 2025 को अपने घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

By AMIT KUMAR | June 4, 2025 9:31 PM
feature

आसनसोल.

रामकृष्ण मिशन आसनसोल में कक्षा नौ का छात्र व सेनरेले नॉडिया इलाके का निवासी 15 वर्षीय युवक के आत्महत्या के चार दिन खुला रहस्य कि वह यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ था और इसका वीडियो दिखा कर उसे लगातार ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था. आखिरकार वह यह दबाव नहीं झेल पाया और 30 मई 2025 को अपने घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी उक्त छात्र के मां को उसके दोस्तों से मिली और मृतक के मोबाइल की छानबीन में ब्लैकमेलिंग करने की बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली.

चौपहिया वाहन में नशा देकर किया बेहोश, फिर बनाया यौन शोषण का शिकार

कक्षा नौ के छात्र को चार पहिया वाहन में जबरन चढ़ाया गया और नशा देकर बेहोश किया गया, फिर उसके साथ यौन शोषण करके उसका वीडियो बनाया गया. यह आरोप लगाते हुए मृतक की मां ने अपनी शिकायत थाने में दर्ज करायी. शिकायत में कहा गया है कि पांच जनवरी 2025 को उनके नाबलिग बेटे को इमरान शेख नामक एक बदमाश ने जबरदस्ती चार पहिया वाहन में ले लिया. उसके बाद उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोश करके उसका यौन शोषण किया. इस यौन शोषण का पूरा वीडियो बनाया गया. उस वीडियो को दिखाकर उनके पुत्र के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू हुई. हर दिन उसे ब्लैकमेलिंग करके पैसे ऐंठे जाते थे. बहुत सारे पैसे लेने के बाद उसके बेटे ने उससे कहा कि उसके पास देने को और पैसे नहीं है. उसने अनुरोध किया कि उसपर पैसे के लिए और दाबाव न बनाया जाए. हालांकि आरोपी ने और पैसे की मांग की. उनके बेटे के मोबाइल फोन पर इस ब्लैकमेलिंग के बातचीत का रिकॉर्डिंग होने की बात शिकायत में कही गयी है. पीड़िता ने कहा कि उनका बेटा ब्लैकमेलिंग से तंग आकर इससे बचने के लिए 30 मई 2025 को घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. पति के बाद पुत्र के इसतरह चले जाने से उस महिला पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है. वह अपने पुत्र के हत्यारे को सजा दिलाने और ऐसी घटना अन्य किसी छात्र के साथ न हो, इसे लेकर आगे आयी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version