रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का मना संस्थापक दिवस

गुरुवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का सभागार उत्सव व सम्मान का साक्षी बना, जहां संगठन ने हर्षोल्लास के साथ अपना संस्थापक दिवस मनाया.

By AMIT KUMAR | July 3, 2025 9:53 PM
an image

रानीगंज.

गुरुवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का सभागार उत्सव व सम्मान का साक्षी बना, जहां संगठन ने हर्षोल्लास के साथ अपना संस्थापक दिवस मनाया. इस अवसर पर रानीगंज चेंबर के दूरदर्शी संस्थापक गोविंद राम खेतान की 100वीं जयंती को यादगार बनाते हुए भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने उनके अतुल्य योगदान को समर्पित विशेष डाक कवर या डाक टिकट जारी किया.

दूरदर्शी नेता गोविंद राम खेतान को श्रद्धांजलि

इस ऐतिहासिक डाक कवर का विमोचन कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ. इनमें आसनसोल के पोस्ट सुपरिटेंडेंट अंशुमान, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्त, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी शामिल थे. खेतान परिवार की ओर से गोविंद राम खेतान के सुपुत्र राजेंद्र प्रसाद खेतान, उनकी धर्मपत्नी सुशीला खेतान, महेंद्र खेतान, पौत्र हर्षवर्धन खेतान और रोहित खेतान, तथा पुत्रवधू रीना खेतान और वाणी खेतान ने भी विमोचन में भाग लिया.रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम के अरुण भरतिया और शरद कानोड़िया भी इस अहम क्षण के साक्षी बने.

सामाजिक कार्यों का भी रहा बोलबाला

चेंबर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया. रानीगंज एथलेटिक क्लब के लगभग 80 खिलाड़ियों को टी-शर्ट और अन्य सम्मान सामग्री प्रदान की गई, जो खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. इसके अलावा, दूसरे सत्र में 350 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया, और दिव्यांगों को व्हीलचेयर व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई, जिससे समुदाय के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है. तत्पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version