भारतीय रेलवे में रेल कर्मचारी और ठेका कर्मचारियों के पहचान पत्र में बदलाव

सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड का निर्णय

By GANESH MAHTO | July 7, 2025 12:05 AM
feature

राम कुमार, आसनसोल

सभी मंडलों को भेजा गया आदेश

मुख्यालय से जारी आदेश के बाद सभी मंडलों में इस पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत रेलवे स्टेशन पर मौजूद बड़े-बड़े स्टॉल, फूड प्लाज़ा आदि में काम करने वाले कर्मचारियों को भी यह पहचान पत्र जारी किये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार, इस नयी व्यवस्था से सुरक्षा के साथ-साथ कर्मचारियों की पारदर्शी पहचान सुनिश्चित होगी और रेलवे की कार्यप्रणाली और बेहतर हो सकेगी.

क्यूआर कोड से मिलेगी पूरी जानकारी

नयी व्यवस्था के तहत दोनों तरह के पहचान पत्रों पर क्यूआर कोड होगा, जिससे कर्मचारी की पूरी जानकारी जैसे विभाग, सेवा की अवधि और कार्ड जारी करने की तिथि तुरंत मिल सकेगी. रेलवे बोर्ड ने इन पहचान पत्रों का एक मानकीकृत प्रारूप भी तैयार किया है, ताकि पूरे भारतीय रेलवे में एक जैसी व्यवस्था लागू हो. इससे रेलवे परिसरों में अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगेगी और सुरक्षा व्यवस्था भी और मजबूत होगी. अस्थायी रेल कर्मचारियों और ठेका रेल कर्मचारियों के पहचान पत्रों पर विशेष पहचान कोड भी रहेंगे, जिससे उनकी श्रेणी स्पष्ट रूप से पता चल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version