पूर्व बर्दवान जिले के कटवा एक नंबर ब्लॉक के गिद्ध ग्राम पंचायत अंतर्गत आउड़िया ग्राम स्थित कलसा अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की हालत लगातार खराब होती जा रही है. बरसात के मौसम में विद्यालय की सभी कक्षाओं में घुटने तक पानी भर जाता है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ती है.
सड़क ऊंची, स्कूल मैदान नीचा, जल निकासी व्यवस्था नहीं
विद्यालय के प्रधान शिक्षक राम वरन दास ने बताया कि आसपास की सड़कें ऊंची हो जाने के कारण स्कूल का मैदान नीचा हो गया है. हर साल बरसात में मिड डे मील का अनाज भीगकर सड़ जाता है. जर्जर छत से भी पानी टपकता है और स्कूल के ऑफिस तक में पानी भर जाता है. पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे हालात हर साल बिगड़ते जा रहे हैं.
अभिभावकों की चेतावनी, बच्चों की जान का भी खतरा
छात्र रुद्रनील दास ने बताया कि उन्हें पानी में खड़े होकर पढ़ना पड़ता है, किताबें भीग जाती हैं और सांप-बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है. अभिभावकों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे. नारी कल्याण और बाढ़ राहत की कर्माध्यक्ष तृषा चटर्जी ने भी मामले की जानकारी बीडीओ व अधिकारियों को दी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है