स्कूल में सीआइएसएफ की मॉक डिजास्टर मैनेजमेंट ड्रिल

गुरुवार को अंडाल के एक निजी स्कूल में सीआइएसएफ डीआइजी यूनिट(डीएसपी) दुर्गापुर के सहयोग से मॉक डिजास्टर मैनेजमेंट ड्रिल आयोजित की गयी. स्कूल के प्रिंसिपल जे श्रीनिवास राव की देखरेख में हुई ड्रिल में स्कूल के सभी शिक्षण कर्मचारी, छात्र और प्रशासनिक प्रमुखों की सक्रिय भागीदारी रही. ड्रिल का उद्देश्य छात्रों व कर्मचारियों को सुरक्षा सावधानियों, आपदा की तैयारी और आत्म-बचाव तकनीकों के बारे में शिक्षित करना था.

By AMIT KUMAR | May 8, 2025 9:51 PM
an image

दुर्गापुर.

गुरुवार को अंडाल के एक निजी स्कूल में सीआइएसएफ डीआइजी यूनिट(डीएसपी) दुर्गापुर के सहयोग से मॉक डिजास्टर मैनेजमेंट ड्रिल आयोजित की गयी. स्कूल के प्रिंसिपल जे श्रीनिवास राव की देखरेख में हुई ड्रिल में स्कूल के सभी शिक्षण कर्मचारी, छात्र और प्रशासनिक प्रमुखों की सक्रिय भागीदारी रही. ड्रिल का उद्देश्य छात्रों व कर्मचारियों को सुरक्षा सावधानियों, आपदा की तैयारी और आत्म-बचाव तकनीकों के बारे में शिक्षित करना था. सीआइएसएफ के जवानों ने आपदा की स्थिति, जैसे इमारत ढहने या आग लगने की आपात स्थिति के दौरान शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन किया. इनके जरिये बताया गया कि आपदा के समय घबराएं नहीं, सरकारी एजेंसी के निर्देशों को मानते हुए प्रभावित क्षेत्रों को खाली करें. छोटा इमरजेंसी बैग रेडी रखें, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखे खाद्य पदार्थ, जरूरी दस्तावेज, वॉलेट टॉर्च, कम से कम गहने और बाहरी मदद के बिना कुछ दिनों तक जीवित रहने के लिए आवश्यक चीजें रखें. मौके पर एसआइ (एक्सई) प्रभात पासवान,एचसी(जीडी) प्रदीप कुमार मंडल, एएसआइ(फायर ) एससी दास, एचसी(फायर) नीलोत्पल खानरा, सिटी(फायर) अंकित झा, सिटी(फायर) अमन कुमार, सिटी(फायर) अमृतेश कुमार, उप-प्राचार्य सतीनाथ बंद्योपाध्याय, कॉलेज डीन मानस माइती, टेक्नो डीन अरिंदम बनर्जी, चैंपियन प्रभारी अर्पिता दास, किड्स प्रभारी रिम्पा मुखर्जी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स प्रभारी अचिंत्य रुइदास इत्यादि मौजूद थे. कार्यक्रम स्कूल प्राचार्य एवं सीआइएसएफ डीआइजी यूनिट, डीएसपी दुर्गापुर की प्रत्यक्ष देखरेख में की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version