बांकुड़ा : नौ की हड़ताल के समर्थन में सीटू ने निकाली रैली

रैली के दौरान नदिया जिले के मोलंडी गांव में तृणमूल के विजय जुलूस के दौरान फोड़े गये बम से नौ वर्षीय बच्ची की मौत के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी.

By GANESH MAHTO | June 26, 2025 1:26 AM
feature

बांकुड़ा. आगामी नौ जुलाई को वामपंथी संगठनों की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सीटू की ओर से रैली निकाली गयी. श्रम संहिता को निरस्त करने, मूल्यवृद्धि रोकने, सभी रिक्तियों को भरने, मनरेगा के तहत एक वर्ष में कार्य अवधि को 100 दिनों से बढ़ा कर 200 दिन करने और 600 रुपये दैनिक मजदूरी देने, किसानों की फसलों का उचित मूल्य देने और राज्य के स्वामित्व वाले क्षेत्र का निजीकरण रोकने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर देश के अधिकतर श्रमिक संगठनों और केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों ने नौ जुलाई 2025 को देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान कर रखा है. प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में बांकुड़ा के केरानीबांध और श्यामदासपुर क्षेत्रों में जिला मुटिया मजदूर यूनियन(सीटू) की पहल पर क्षेत्र के मुटिया-मजदूरों ने काम बंद कर रैली निकाली. रैली के दौरान नदिया जिले के मोलंडी गांव में तृणमूल के विजय जुलूस के दौरान फोड़े गये बम से नौ वर्षीय बच्ची की मौत के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी. बुधवार की रैली का नेतृत्व तपन दास, सोहराब मंडल, बिमल माल जैसे मुटिया मजदूर नेताओं ने किया. अंत में यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रतीप मुखर्जी ने संक्षिप्त भाषण दिया. सभा में मेहनतकश व कामगार लोगों के हित में हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version