बोलपुर प्रशासनिक बैठक में सीएम का सख्त संदेश

वोटर लिस्ट से नाम हटाने और प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने जतायी चिंता

By GANESH MAHTO | July 29, 2025 2:07 AM
an image

वोटर लिस्ट, प्रवासी श्रमिकों और विकास योजनाओं पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

वोटर लिस्ट पर सख्त हिदायत

प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की योजना

सीएम ने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड और कर्मश्री योजना के तहत जोड़ा जाएगा. जिनके घर नहीं हैं, उनके लिए कैंप तैयार किए जायेंगे और उन्हें राशन कार्ड व स्वास्थ्य साथी कार्ड दिया जायेगा.

दलालों पर आक्रोश

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दलालों के कारण बंगाल के युवा श्रमिक अन्य प्रांतों में जाते हैं और मुसीबत पड़ने पर दलाल भाग जाते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह नहीं चाहतीं कि श्रमिक अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में जायें. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गुड़गांव हरियाणा में दस डिटेंशन कैंप में बंगाल के श्रमिकों को रखा गया. असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, दिल्ली और गुजरात में भी उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. उन्हें बांग्लादेशी बताकर वापस भेजा जा रहा है. महाराष्ट्र में एक श्रमिक की हत्या कर उसे टुकड़ों में काटकर बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था.

सभी समुदायों को साथ लाने की अपील

सीएम ने कहा कि राजवंशी, मतुआ, अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक ही नहीं, बल्कि बौद्ध, क्रिश्चियन, नेपाली आदि सभी समुदायों को संवैधानिक रूप से साथ लेकर खड़ा होना होगा. उन्होंने कहा कि एक योजना तैयार की जायेगी ताकि जो लौटना चाहते हैं, उन्हें राज्य वापस लाया जा सके.

भाजपा पर कटाक्ष

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मनरेगा, आवास योजना, सड़क निर्माण और अब जल मिशन का फंड भी रोक दिया है. बावजूद इसके, राज्य सरकार अपने संसाधनों से इन योजनाओं को लागू कर रही है. उन्होंने पंचायत और जिला परिषद को छोटे-छोटे कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा.

विकास कार्यों की समीक्षा

सीएम ने कहा कि बीरभूम जिले में 2014 में घोषित 1350 योजनाओं में से अब तक 1227 पूरी हो चुकी हैं यानी 91 प्रतिशत कार्य संपन्न हो गया है. 123 योजनाएं अधूरी हैं, जिन्हें जल्द पूरा करना होगा. शिक्षा विभाग के लंबित कार्यों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

कर्मश्री योजना और वित्तीय प्रावधान

मुख्यमंत्री ने बताया कि गत वर्ष कर्मश्री योजना के तहत 77 हजार लोगों को 50 दिन का काम दिया गया था. बीरभूम में अन्य जिलों की तुलना में कम दिन काम हुआ, जिसे इस बार तेजी से पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत और जिला परिषद को 50-50 प्रतिशत फंड दिया गया है. सीएम ने कहा कि जल मिशन के तहत 98 प्रतिशत लोगों तक पानी पहुंचाया गया है. केंद्र ने फंड बंद कर दिया लेकिन राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 90 प्रतिशत काम किया है. सांसदों और विधायकों को भी अपने फंड से योगदान देना होगा.

उद्योग और रोजगार के नये अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि देउचा पचामी प्रोजेक्ट में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे एक लाख रोजगार मिलेंगे. आमेदपुर में शुगर फैक्टरी लगाने की घोषणा की गयी. तारापीठ, बक्रेश्वर और पाथर चापुड़ी जैसे क्षेत्रों के विकास के लिए भी फंड दिया गया है. सीएम ने कहा कि बंगाल के श्रमिकों में हुनर है, इसलिए अन्य प्रांत उन्हें बुलाते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में आने वाले श्रमिकों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया जाता क्योंकि यह हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है कि वह किसी भी प्रांत में काम कर सके.

भाजपा नेताओं पर व्यंग्य

ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार बंगाल में बारिश अधिक हुई, लेकिन भाजपा नेता केवल नाटक कर रहे हैं. वहीं अन्य राज्यों में बारिश न होने से किसान परेशान हैं, उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version