आइएसपी की वायर रॉड मिल में रोल किये गये एफइ-550 डी ग्रेड के टीएमटी कॉइल

इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) बर्नपुर की वायर रॉड मिल ने हालहि में एफई 550 डी ग्रेड के टीएमटी कॉइल का सफलतापूर्वक रोलिंग कर एक और मील का पत्थर पार किया है. जिससे उत्पादन क्षमता और लाभप्रदता दोनों में वृद्धि हुयी है. ईडी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष ने इस अवसर पर कहा कि वायर रॉड मिल टीम ने इस उपलब्धि से परिचालनिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है.

By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:59 PM
feature

बर्नपुर.

इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) बर्नपुर की वायर रॉड मिल ने हालहि में एफई 550 डी ग्रेड के टीएमटी कॉइल का सफलतापूर्वक रोलिंग कर एक और मील का पत्थर पार किया है. जिससे उत्पादन क्षमता और लाभप्रदता दोनों में वृद्धि हुयी है. ईडी (वर्क्स) दिप्तेन्दु घोष ने इस अवसर पर कहा कि वायर रॉड मिल टीम ने इस उपलब्धि से परिचालनिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है. जिससे बाज़ार में इसकी बढ़ती मांग को पूरा करते हुए मिल की वित्तीय स्थिति को भी मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version