लगातार बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी से पूर्व बर्दवान व बीरभूम में बाढ़ जैसे हालात बने
तनाव. नदियाें में उफान, पानी के तेज प्रवाह से टूट रहे तटबंध, बाढ़ की आशंका, भय के साये में ग्रामीण
By GANESH MAHTO | July 12, 2025 12:27 AM
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के कई ब्लॉकों में लगातार बारिश और डैम से छोड़े जा रहे अतिरिक्त जल के कारण स्थिति विकराल होती जा रही है. एक ओर अजय नदी और दूसरी ओर दामोदर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे नदी किनारे के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.
भागीरथी नदी के कटान से घर और जमीन बह गये
वहीं, पूर्वस्थली ब्लॉक के नसरतपुर पंचायत के किशोर गंज इलाके में भागीरथी नदी के कटान से कई मकान नदी में समा गये हैं. बाकी मकानों में रहने वाले लोग डरे और सहमे हुए हैं. आनन-फानन में नदी किनारे के मकानों के लोग अपना सामान निकालकर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है