एनआइटी दुर्गापुर में ऊंची इमारत से गिरने से ठेका मजदूर की मौत

उसकी मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग को लेकर शव को एनआइटी के मुख्य द्वार के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:27 PM
an image

सुरक्षा में लापरवाही का आरोप परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन दुर्गापुर. दुर्गापुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) की ऊंची इमारत में काम करने के दौरान मंगलवार को कनाई बरुआ नामक ठेका मजदूर अचानक गिर पड़ा. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. कनाई बरुआ इस्पात नगर के विद्यापति रोड इलाके का निवासी था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने ठेकेदार पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग को लेकर शव को एनआइटी के मुख्य द्वार के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे इलाके में तनाव फैल गया. सेफ्टी बेल्ट नहीं देने का आरोप एनआइटी की जवाबदेही पर सवाल मौके पर दुर्गापुर थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि मृतक मजदूर ने काम के दौरान सेफ्टी बेल्ट नहीं पहना था, जिससे यह हादसा हुआ. उनका आरोप है कि ठेका कंपनी ऊंची इमारतों में काम तो कराती है लेकिन मजदूरों को जरूरी सुरक्षा सामग्री मुहैया नहीं कराती. स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि एनआइटी जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान द्वारा इतनी ऊंची इमारत के निर्माण के लिए निजी कंपनी को टेंडर कैसे दिया गया. उन्होंने कहा कि मजदूर की मौत की जिम्मेदारी ठेका कंपनी को लेनी चाहिए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देना ही होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version