वार्ड 77 के गांजागली में अवैध निर्माण को आसनसोल नगर निगम की ओर से तोड़ दिया गया. निगम के लीगल एडवाइजर सायंतन मुखर्जी ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर निगम के इंजीनियरिंग विभाग से शिकायत की गयी थी.
By AMIT KUMAR | March 20, 2025 9:43 PM
आसनसोल.
वार्ड 77 के गांजागली में अवैध निर्माण को आसनसोल नगर निगम की ओर से तोड़ दिया गया. निगम के लीगल एडवाइजर सायंतन मुखर्जी ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर निगम के इंजीनियरिंग विभाग से शिकायत की गयी थी. जिसमें निर्माण को गैरकानूनी पाया गया. फिर निगम के सेक्रेटरी ने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया. हालांकि इस प्रक्रिया में एक साल लग गया. वर्ष 2023 में शिकायतकर्ता सेवा सिंह जोहल ने बीना देवी, संतोष महतो व मिंटू महतो के खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर शिकायत की थी. मामले पर सुनवाई के बाद अक्तूबर 2024 में बीना देवी को अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश दिया गया था. पर उनकी ओर से जब सकारात्मक पहल नहीं की गयी, तो निगम सचिव के आदेश पर कर्मचारियों ने वहां पहुंच कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है