तृणमूल पर भ्रष्टाचार के आरोप, नगर निगम की कार्यशैली पर उठाये सवाल

अग्निमित्रा पाल का जनसंपर्क अभियान

By GANESH MAHTO | July 7, 2025 12:09 AM
feature

रानीगंज. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार को बल्लभपुर इलाके में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जनसभा को संबोधित किया और स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं. जनसभा में पाल ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘तृणमूल मतलब भ्रष्टाचार, दुराचार, बालू और कोयला माफिया’’. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा की खराब स्थिति पर भी चिंता जतायी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों का पक्ष लेती हैं. ””””पाड़ाए पाड़ाए दीदीभाई”””” योजना के तहत पाल ने बल्लभपुर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. इनमें नालियों की सफाई, पीने के पानी की कमी, बेरोजगारी, मनरेगा में काम न मिलना और स्वास्थ्य साथी कार्ड के लाभ न मिलने जैसी शिकायतें सामने आयीं.

अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने आसनसोल नगर निगम पर निशाना साधा और कहा कि बुलडोजर दिखाकर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, जबकि असली कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की. अंत में पाल ने इलाके में आयोजित फुटबॉल खेल में हिस्सा लेकर सामाजिक गतिविधियों में भी सहभागिता दिखायी और लोगों की परेशानियां सुनीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version