दुर्गापुर : जर्जर सड़क पर गड्ढों में बारिश का पानी, माकपा ने धान रोप कर जताया प्रतिवाद

बुधवार को शहर के वार्ड 27 के अधीन विधाननगर के मिशन अस्पताल से लगी जर्जर सड़क पर माकपा कैडरों ने नगर निगम के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रतिवाद जताया. सड़क पर गड्ढ़ों में भरे बारिश के पानी में धान रोप कर विक्षोभ जताया गया.

By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:41 PM
an image

दुर्गापुर.

बुधवार को शहर के वार्ड 27 के अधीन विधाननगर के मिशन अस्पताल से लगी जर्जर सड़क पर माकपा कैडरों ने नगर निगम के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रतिवाद जताया. सड़क पर गड्ढ़ों में भरे बारिश के पानी में धान रोप कर विक्षोभ जताया गया. माकपा के साथ भाजपा भी दुर्गापुर नगर निगम को उसकी विफलता को लेकर घेर रही है. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 27 के विधाननगर में मिशन नामक निजी अस्पताल के अलावा, महकमा अस्पताल, कई स्कूल ,कालेज हैं. इलाके की सड़क जर्जर होने से यातायात करने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. वही बस, ऑटो, टोटो, मोटर साइकिल वाले सड़क पर हिचकोले खाकर गुजरने को विवश है. अस्पताल के सामने से शंकरपुर मोड़ तक सड़क की स्थिति खस्ताहाल है. सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है. सीपीएम के वार्ड संयोजक नयन रंजन घोष ने बताया कि निगम द्वारा सड़क की मरम्मत एक साल पहले हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version