रानीगंज में अवैध बालू परिवहन पर नकेल, पांच ट्रक जब्त

दामोदर नदी घाट से बालू भरकर ले जा रहे ये सभी ट्रक 10 से 12 पहियों वाले भारी वाहन थे और उनमें भारी मात्रा में बालू लदा हुआ था.

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:55 PM
an image

रानीगंज. यहां रानीसायर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के दौरान पांच भारी ट्रकों को जब्त कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिये गये. यह कार्रवाई ब्लॉक लैंड एंड रेवेन्यू अफसर (बीएलआरओ) ने की. इसका द्देश्य क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. दामोदर नदी घाट से बालू भरकर ले जा रहे ये सभी ट्रक 10 से 12 पहियों वाले भारी वाहन थे और उनमें भारी मात्रा में बालू लदा हुआ था. अभियान के दौरान, अधिकारियों ने ट्रक चालकों से बालू परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वे उचित कागजात प्रस्तुत करने में विफल रहे। इसके बाद, सभी पांचों वाहनों को जब्त कर लिया गया. रानीगंज ब्लॉक के ब्लॉक लैंड एंड रिवेन्यू ऑफिसर ने इस संबंध में बताया कि ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं.गुरुवार शाम को भी अभियान के तहत उचित दस्तावेज न होने के कारण पांच बालू लदे ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ी गई गाड़ियों में दिखाए गए दस्तावेज इस इलाके के नहीं थे, इसी के तहत कार्रवाई की गयी. ” रानीगंज पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version