डैम के पास दामोदर में तीन किशोर डूबे, तलाश रही पुलिस

बुधवार को बुदबुद थाना क्षेत्र के रनडीहा डैम के पास दामोदर नदी में नहाते समय तीन किशोर डूब कर लापता हो गये. उनके बाकी चार साथियों से घटना का पता चलते ही थाने की पुलिस घाट पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतार कर किशोरों की तलाश शुरू करा दी. अभी तक डूबे किशोरों का पता नहीं चला है.

By AMIT KUMAR | June 4, 2025 9:45 PM
feature

पानागढ़.

बुधवार को बुदबुद थाना क्षेत्र के रनडीहा डैम के पास दामोदर नदी में नहाते समय तीन किशोर डूब कर लापता हो गये. उनके बाकी चार साथियों से घटना का पता चलते ही थाने की पुलिस घाट पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतार कर किशोरों की तलाश शुरू करा दी. अभी तक डूबे किशोरों का पता नहीं चला है. उधर, नदी के उस पार बांकुड़ा पुलिस ने भी डीआरएफ की टीम को बोट के साथ बुला लिया है. डीआरएफ के गोताखोर भी अपने बोट के साथ नदी में डूबे युवकों की तलाश में लग गये हैं. रनडीहा डैम के गेट को बंद कर युद्ध स्तर पर डूबे युवकों को नदी में तलाशा जा रहा है, पर अभी तक किसी भी किशोर का पता नहीं चला है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बुधवार को कांकसा थाना क्षेत्र के मिनी बाजार दो नंबर कैंप इलाके के रहनेवाले सात किशोर दामोदर नदी के किनारे घूमने आये थे. उस दौरान ये लोग नहाने के लिए नदी में उतर गये. नदी में नहाते समय गहराई में बह जाने से तीन किशोर डूब कर लापता हो गये. इन लड़कों के नाम जीतू अधिकारी, सुरजीत विश्वास व अभिजीत गाइन बताये गये हैं और इनकी उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है.

इधर, दामोदर में किशोरों के डूबने की घटना के बाद कांकसा दो नंबर कॉलोनी इलाके में शोक की लहर छा गयी है. तीनों लड़कों के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय की यह घटना है. बाकी लड़के सुरक्षित हैं. घटना के बाद नदी के किनारे आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है. गोताखोर नदी में उतर कर डूबे युवकों की खोजबीन कर रहे हैं. अंतिम समाचार लिखने तक किशोरों का पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version