शिवदासन के बयान को लेकर पीछे पड़े नरेंद्रनाथ के समर्थक

पश्चिम बंगाल एनिमल वेलफेयर बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन व पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के मेंटर तथा तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू को उनके फेसबुक लाइव को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थक पीछे पड़ गये हैं.

By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:42 PM
feature

आसनसोल.

पश्चिम बंगाल एनिमल वेलफेयर बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन व पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के मेंटर तथा तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू को उनके फेसबुक लाइव को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष व पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थक पीछे पड़ गये हैं. सोशल मीडिया में दासू को जम कर ट्रोल करते हुए कोसा जा रहा है. श्री दासू ने फेसबुक लाइव पर जिलाध्यक्ष को निशाना बना कर अपनी भड़ास निकाली थी और अब नरेंद्रनाथ के समर्थकों की बारी है. संदीप चट्टोराज नामक एक समर्थक ने ममता दीदी जिंदाबाद, अभिषेक बनर्जी जिंदाबाद, नरेन दा जिंदाबाद का नारा लगाते हुए श्री दासू पर जम कर अपनी भड़ास निकाली और उन पर ही भाजपा से सांठगांठ करने का आरोप लगा दिया.

गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला को औद्योगिक नगरी कहा जाता है. यहां केंद्र सरकार, राज्य सरकार की उद्योगों के अलावा सैकड़ों की संख्या में निजी संस्थाएं हैं. कोयला, बालू, पत्थर, मोरम आदि खनिज का भंडार है. ऐसे में यह जिला हमेशा से ही राजनीतिक नेताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. जिसके कारण वर्चस्व को लेकर विवाद भी रहता है. तृणमूल में हमेशा से ही गुटबाजी का दौर चलता रहा है. आसनसोल नगर निगम में मेयर के हर निर्णय का पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध करके उसे लागू नहीं होने दिया जा रहा है. इसबार प्रदेश सचिव श्री दासू ने अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. जिसे लेकर शिल्पांचल की राजनीति में खलबली मच गयी. अब जिलाध्यक्ष के समर्थकों ने प्रदेश सचिव की धज्जियां उड़ाई.

दासू पर भाजपा से सांठगांठ का आरोप

दासू ने लिया यू-टर्न, बोले : नरेंद्र के नेतृत्व में तृणमूल को करेंगे मजबूत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version