दुर्गापुर : फर्जी सेना अधिकारी से एयर गन व कई फेक आइडी बरामद

दुर्गापुर थाना की पुलिस ने एक महिला शिक्षक को धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी सैन्य अफसर अभिषेक मुखर्जी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है. हवालात में आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एयर गन, कई नकली दस्तावेज, जाली पहचान-पत्र पुलिस ने बरामद किये हैं.

By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:43 PM
an image

दुर्गापुर.

दुर्गापुर थाना की पुलिस ने एक महिला शिक्षक को धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी सैन्य अफसर अभिषेक मुखर्जी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है. हवालात में आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एयर गन, कई नकली दस्तावेज, जाली पहचान-पत्र पुलिस ने बरामद किये हैं. यह जानकारी देते हुए एडीपीसी के डीसीपी(ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आरोपी अभिषेक मुखर्जी हुगली के भद्रेश्वर का निवासी है. वह कभी खुद को सेना का जवान, कभी एनआइए कर्मचारी, कभी रक्षा विभाग का कर्मचारी बताता था. कुछ माह पहले आरोपी ने एक वेबसाइट के जरिये दुर्गापुर सिटी सेंटर में बंगाल अंबुजा की एक महिला (जो पेशे से शिक्षक है) से संपर्क साधा. फिर उस पर रोब जमाने के लिए आरोपी ने खुद को केंद्रीय खुफिया एजेंसी(रॉ )का अधिकारी बताया. उसके बाद महिला के साथ आरोपी घूमने-फिरने लगा और उसके घर भी आने-जाने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version