कांकसा : लापता व्यापारी का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

पुलिस ने मृतक का नाम विधान प्रामाणिक(44) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का दोमडा ग्राम बताया है.

By GANESH MAHTO | June 21, 2025 1:23 AM
feature

पानागढ़. शुक्रवार को दोपहर पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के बनकाठी ग्राम पंचायत अंचल के जामडोबा ग्राम के जंगल में एक पेड़ से फंदे के सहारे लटका व्यापारी का शव पाया गया. व्यापारी गुरुवार को लापता हो गया था. घटनास्थल पर ही व्यापारी की बाइक भी थी. पुलिस ने मृतक का नाम विधान प्रामाणिक(44) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का दोमडा ग्राम बताया है. पेशे से वह कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाता था. परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार से ही विधान प्रामाणिक घर नहीं लौटे थे. गुरुवार शाम को ही परिजनों ने कांकसा थाने में जाकर व्यापारी की मिसिंग रिपोर्ट लिखवायी थी. परिवार के लोग विधान को लगातार खोज रहे थे. शुक्रवार को दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि जामडोबा ग्राम के जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ से शव लटका हुआ है. उसके बाद पुलिस जंगल में पहुंची और मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर बुलवाया. परिवार के सदस्यों ने जंगल में पहुंच कर शव की शिनाख्त विधान प्रामाणिक के तौर पर की. पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के वास्ते दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. घटना के बाद प्रामाणिक परिवार में शोक और दोमड़ा बाजार के व्यापारियों भी दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version