बीरभूम. जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत पांच माथा मोड़ के पास बुधवार को एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान राकेश हुसैन उर्फ लेदा (49) के रूप में हुई है. वह रामपुरहाट नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 का निवासी था.
हत्या की आशंका, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव : स्थानीय लोगों और पूर्व पार्षद अब्बास हुसैन ने बताया कि राकेश उनके घर के पीछे ही रहता था. उन्होंने शव को देखकर आशंका जताई कि उसकी निर्मम हत्या की गई है. शव पर कई स्थानों पर गंभीर चोट और क्षत-विक्षत के निशान पाये गये. मृतक अर्धनग्न अवस्था में पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और भी प्रबल हो गयी है.
इलाके में तनाव, गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है