इकड़ा में स्टेशन से गांव तक सड़क, स्ट्रीट लाइट व ड्रेनेज की दुरुस्ती की मांग

इस क्षेत्र में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण आम जनता और व्यापारियों को भारी परेशानियां हो रही हैं.

By GANESH MAHTO | July 6, 2025 1:07 AM
feature

जामुड़िया. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्थानीय विकास को लेकर महत्वपूर्ण मांग की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इकड़ा रेलवे स्टेशन से इकड़ा गांव तक की सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था तथा ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीडीए) और स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है. इस क्षेत्र में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण आम जनता और व्यापारियों को भारी परेशानियां हो रही हैं.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेश कुमार सावड़िया ने बताया कि इकड़ा स्टेशन से गाँव तक की करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बेहद जर्जर है.

स्थानीय उद्योग की भूमिका और निगम से अपेक्षा : स्थानीय स्पंज आयरन कारखाना के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सिंघारण नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य किया है, मंदिर का निर्माण किया है और पानी की व्यवस्था भी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्ट्रीट लाइट लगाने और सड़क निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम की है, और इसे लेकर नगर निगम से गुहार लगाई गई है.

स्ट्रीट लाइट की कमी और सुरक्षा चिंताएं

औद्योगिक व व्यावसायिक विकास की संभावनाएं

दयनीय ड्रेनेज सिस्टम और सेहत पर असर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version