आदिवासी युवाओं को रोजगार देने की मांग

फोरम के अध्यक्ष गुरदास किस्कू ने बताया कि वर्ष 2006 में जब आईएसपी का आधुनिकीकरण हुआ था, तब आदिवासी युवाओं को रोजगार देने की बात कही गयी थी.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 9:59 PM
an image

आसनसोल में केंद्रीय श्रमायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन आसनसोल. सेल आईएसपी बर्नपुर के आसपास के आदिवासी गांवों के युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर मंगलवार को आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम (आसनसोल-दुर्गापुर) के सदस्यों ने केंद्रीय श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा. फोरम के अध्यक्ष गुरदास किस्कू ने बताया कि वर्ष 2006 में जब आईएसपी का आधुनिकीकरण हुआ था, तब आदिवासी युवाओं को रोजगार देने की बात कही गयी थी. लेकिन उस दौरान आसपास के गांवों के आदिवासी युवाओं को रोजगार नहीं मिला.

फिर भी नहीं दिख रहा है स्थानीय रोजगार

गुरदास किस्कू ने कहा कि इस बार 2025 में दोबारा 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से आईएसपी का आधुनिकीकरण और विस्तार कार्य शुरू हुआ है. अब भी स्थानीय आदिवासी युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. उनकी मांग है कि इस बार स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाये. केंद्रीय श्रमायुक्त ने फोरम को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर सूरज किस्कू, शिवानी हासंदा, मालती किस्कू, साजेन मरांडी, सुकू हासंदा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version