आसनसोल. आइएनटीटीयूसी नेता राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में गुरुवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रेलवे हॉकरों से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हॉकर शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राजू अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि पूरे देश के रेलवे स्टेशनों पर हॉकरों को काम करने की अनुमति दी जाती है, लेकिन सिर्फ आसनसोल स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा हॉकरों को लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक-एक हॉकर पर तीन-तीन मामले दर्ज किये जा रहे हैं और बार-बार उन्हें जुर्माना भरना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि गरीब तबके से आने वाले हॉकर अगर बार-बार जुर्माना भरते रहेंगे तो अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे. आरपीएफ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप : राजू आहलूवालिया ने आगे कहा कि आरपीएफ हॉकरों के साथ मानसिक अत्याचार कर रही है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह व्यवहार नहीं बदला गया तो विरोध तेज किया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि इस मुद्दे को लेकर सोमवार को डीआरएम कार्यालय के दोनों गेट के सामने विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हॉकरों को राहत नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर दर्जनों हॉकर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें