निजी अस्पताल के गार्ड की संदिग्ध मौत को लेकर प्रदर्शन

गार्ड परान गोप (42) का यार्ड में फंदे से लटका शव पाया गया था. परान गोप रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के काकोडांगा का निवासी था.

By GANESH MAHTO | June 28, 2025 10:43 PM
feature

पीड़ित परिवार के लिए मांगा गया मुआवजा

रानीगंज. रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में निजी अस्पताल के स्क्रैप यार्ड में शुक्रवार को प्रातः एक सुरक्षा गार्ड का शव मिलने के बाद से हड़कंप है. गार्ड परान गोप (42) का यार्ड में फंदे से लटका शव पाया गया था. परान गोप रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के काकोडांगा का निवासी था. गुरुवार रात ठेका कंपनी के माध्यम से अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर था. शुक्रवार सुबह जब अन्य सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे, तो उन्होंने परान गोप का शव लटका हुआ पाया. इसकी सूचना तत्काल शुभदर्शनी अस्पताल के अधिकारियों को दी गयी, जिन्होंने रानीगंज थाने की पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को परान गोप के परिजनों तथा काको डांगा ग्रामवासी ने अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में संदीप गोप कहा की मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की व्यवस्था करनी होगी. उनका दावा है कि सुरक्षा गार्ड की मौत अस्पताल में काम करने के दौरान हुई है, और भले ही मौत का रहस्य जांच के बाद सामने आए, अस्पताल अधिकारी इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने ही सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा के लिए तैनात किया था..इसलिए अस्पताल अधिकारियों को मुआवजा देना अनिवार्य है.

मृतक के परिजनों ने रानीगंज थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने इस घटना को हत्या करार दिया है और परोक्ष रूप से अस्पताल अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसी को भी जिम्मेदार ठहराया है. प्रदर्शन के दौरान, अस्पताल अधिकारियों ने शनिवार को मृतक सुरक्षा गार्ड के परिवार के एक सदस्य को ठेका एजेंसी के माध्यम से नौकरी देने का वादा किया. हालांकि, उन्होंने किसी भी प्रकार का मुआवजा देने में असमर्थता जताई.इस बात को लेकर दोपहर से शाम छह बजे तक अस्पताल के गेट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. शाम 6:00 बजे तक अस्पताल अफसरों से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने और सिर्फ नौकरी के आश्वासन पर, प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. प्रदर्शन के दौरान ग्वाला समाज के राज्य अध्यक्ष नयन गोप, महिला नेता पिंकी गोप, भोलानाथ मंडल,अभिक कुमार,परिमल माजी आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version